Hornbill Institute

Chhattisgarh PSC

State Forest Service 2026

₹ 9000    ₹ 12500

Validity : 24 Months     /     Language : English & हिन्दी    /    Category : Course

Inside the Course

Study Material

A set of 4 color printed modules 

PYQ Module

5000+ Previous Year Questions (B/W Print)

Video Classes

≈ 80 Hours Online Classes 

Complimentary Material

Physics, Chemistry, Biology, Environment

Update & Doubt Support

Personal & Group Chat 

Course Language

English   /   हिंglish

Course Overview

VACANCIES DISTRIBUTION

  • अभी Notification नहीं आया है।

Educational Qualification

  • उम्मीदवारों को जीव विज्ञान, भौतिक शास्त्र , या रसायन शास्त्र में से कम से कम एक विषय के साथ हायर सेकेंडरी परीक्षा (12वीं कक्षा) या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये।
  • उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से निम्नलिखित में से किसी एक विषय – कृषि (Agriculture), वनस्पति शास्त्र (Botany), कम्प्यूटर अनुप्रयोग / विज्ञान (Computer Application / Science), पर्यावरण विज्ञान (Environmental Science), वानिकी (Forestry), भूविज्ञान (Geology), बागवानी (Horticulture), गणित (Mathematics), सांख्यिकी (Statistics), भौतिकी (Physics), पशु विज्ञान (Animal Science), प्राणी शास्त्र (Zoology) में स्नातक डिग्री (Graduation) होनी चाहिए, या अभियांत्रिकी/तकनीकी (Engineering/Technology) की किसी भी शाखा में स्नातक या समकक्ष डिग्री होनी चाहिये। 

EXAMINATION PLAN

  • Exam Date: अभी घोषित नहीं की गई है।

  • Paper mode : Offline ( लिखित )
  • प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठा (बहु विकल्प प्रश्न ) प्रकार के होंगे |
  • अयोग्य उत्तर का 1/3 का ऋणात्मक मूल्यांकन रहेगा |
  • भाषा (हिन्दी, अंग्रेजी एवं छत्तीसगढ़ी) से संबंधित प्रश्न उसी भाषा में होंगे, इनका अनुवाद उपलब्ध नहीं होगा | शेष प्रश्न हिन्दी तथा अंग्रेजी मे होंगे |
  • लिखित परीक्षा के अंतर्गत अभ्यर्थियों को प्रत्येक प्रश्न पत्र में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे | अनुसूचित जाती / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के मामले में अर्हकरी अंक केवल 23 प्रतिशत होंगे |
  • साक्षात्कार = 75 अंकों का होगा (कोई न्यूनतम अंक नहीं हैं) और रिक्तियों की संख्या से लगभग 3 गुना अभ्यर्थी अर्ह होंगे |

Hornbill संस्थान मुख्य तौर पर वानिकी (Forestry) विषय की अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराता रहा है। चूंकि प्रश्न पत्रों की विषय वस्तु इस प्रकार की है कि मात्र Forestry के अध्ययन मात्र से selection संभव नहीं है और यदि इसको उचित रूप से न पढ़ा जाए तब भी selection संभव नहीं है (25% प्रश्न criteria) छात्रों को अन्य विषयों के लिए भटकना न पड़े, उसके लिए Physics, Chemistry, Biology और Environment की अध्ययन सामग्री PDF format में सहायता के लिए उपलब्ध कराई जा रही है।

  • वानिकी (Forestry) के MCQ Section में 125+ exams के Previous Year Questions (PYQs) को  topic and Sub-topic wise रूप में  Arrange  करके उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
  • Physics, Chemistry, Biology, Environment के लिए विषय वस्तु को ध्यान में रखते हुए विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोगों के प्रश्न पत्रों का उपयोग किया गया है, साथ ही समान Level के NEET/PMT, TGT/PGT, SSC (CGL), Vyapam आदि के प्रश्नों का भी ऊपयोग किया गया है।
  • प्रौद्योगिकी (Technology) और कृषि (Agriculture) विषय से संबंधित अध्ययन सामग्री और मार्गदर्शन पर भी ध्यान दिया जा रहा है, जिसे शीघ्र ही उपलब्ध करवा दिया जाएगा।

  •  Note : 2 Years validity (on app) or NO Number of Time Watch Limit
  •  Batch Start : 11 March (Online) 

This fee includes 18% GST + packaging and shipping charges.

Step – 1 : Share your details on Telegram or WhatsApp  on +91-7223970423) like – 

  • Your full name
  • Contact number
  • Gmail Address
  • Name of examination : CGPSC 2026
  • Courier address with Pin-code and the name of the state

Step – 2 : Payment through any given mode

  • UPI ID : 7053591599@kotak or 7223970423@kotak

  • Google Pay / PhonePe Number  : 7053591599 (Hornbill a/c) or 7223970423 

  • Bank A/c for IMPS / NEFT / RTGS

    Bank : Kotak Mahindra, Morar, Gwalior

    A/c No : 6245104527

    IFSC Code : KKBK0005960

    Account holder name : Hornbill Classes

Step – 3 The processing of your request will take the next 4 hours. Once it is activated, you will start getting related updates

Prospectus

Go through the prospectus, all the details regarding the course has been given in the prospectus and then consider calling us on

Contact Us